बेंगलुरू एफसी ने चेन्नईयिन एफसी को हराकर आईएसएल प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया
बेंगलुरू एफसी ने चेन्नईयिन एफसी को हराकर आईएसएल प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया
बेंगलुरू, 25 फरवरी (भाषा) बेंगलुरू एफसी ने मंगलवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में 1-0 की जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफिकेशन सुनिश्चित किया और विरोधी टीम चेन्नईयिन एफसी को शीर्ष छह की दौड़ से बाहर कर दिया।
मैच का एकमात्र गोल राहुल भेके ने 37वें मिनट में किया।
चेन्नईयिन एफसी के अब 22 मैच में 24 अंक हैं और वे प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
बेंगलुरू एफसी की टीम 37 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और प्ले ऑफ में पहुंचने में सफल रही।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



