बेंगलुरू एफसी ने कश्मीर के दानिश फारूख से करार किया

बेंगलुरू एफसी ने कश्मीर के दानिश फारूख से करार किया

  •  
  • Publish Date - July 25, 2021 / 10:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

बेंगलुरू, 25 जुलाई (भाषा) इंडियन सुपर लीग की पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी ने रविवार को जम्मू कश्मीर के दानिश फारूख से दो साल का करार करने की घोषणा की।

फारूख इस तरह क्लब से जुड़ने वाले जम्मू कश्मीर के पहले खिलाड़ी होंगे। वह ईगल्स एफसी के खिलाफ आगामी एएफसी कप प्लेआफ चरण के मैच से पहले बेंगलुरू के क्लब से जुड़े हैं।

क्लब के मुख्य कोच मार्को पेजाईयूओली ने कहा, ‘‘दानिश को कई पोजिशन पर खेलने का अनुभव है, वह बतौर स्ट्राइकर, बतौर विंगर खेल सकता है जिससे हमें कई विकल्प मिल जायेंगे। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर