बेंगलुरू एफसी का एएफसी कप प्लेऑफ मैच अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

बेंगलुरू एफसी का एएफसी कप प्लेऑफ मैच अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

बेंगलुरू एफसी का एएफसी कप प्लेऑफ मैच अनिश्चितकाल के लिये स्थगित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: April 23, 2021 12:58 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) भारतीय क्लब बेंगलुरू एफसी का 28 अप्रैल को होने वाला एएफसी कप प्लेऑफ मैच अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण उनके प्रतिद्वंद्वियों का फैसला करने वाला मैच अभी होना बाकी है।

बेंगलुरू एफसी को छह बार की बांग्लादेश प्रीमियर लीग चैम्पियन अबाहानी और मालदीव के ईगल्स के बीच मैच के विजेता से भिड़ना था।

अबाहानी को 14 अप्रैल को ढाका में बांग्लाबंधु नेशनल स्टेडियम में ईगल्स की मेजबानी करनी थी। लेकिन महामारी के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के कारण मेजबानों को मैच निलंबित करना पड़ा।

 ⁠

इस मैच को फिर 21 अप्रैल को काठमांडो में कराया जाना था लेकिन यात्रा संबंधित पाबंदियां बाधा बन गयीं।

बेंगलुरू एफसी से जुड़े करीबी सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘अभी तक आप कह सकते हैं कि बेंगलुरू एफसी का अगला मैच अनिश्चितकाल के लिये स्थगित ही है। जब तक दूसरा मैच नहीं खेला जाता, तब बेंगलुरू एफसी नहीं खेल सकता क्योंकि उसे उस मैच के विजेता से ही भिड़ना है। ’’

उसने कहा, ‘‘वह मैच 21 अप्रैल को होना था लेकिन दो दिन बीत गये हैं और हमें उस मैच की स्थिति की जानकारी नहीं है। इसलिये बेंगलुरू एफसी के लिये 28 अप्रैल को खेलना संभव नहीं है। ’’

एशियाई फुटबॉल परिसंघ की वेबसाइट पर मुकाबलों के कार्यक्रम के अनुसार बेंगलुरू एफसी का मैच स्थगित ही है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में