बेंजेमा के दो गोल से रीयल मैड्रिड 4-1 की जीत से किया सत्र का आगाज

बेंजेमा के दो गोल से रीयल मैड्रिड 4-1 की जीत से किया सत्र का आगाज

बेंजेमा के दो गोल से रीयल मैड्रिड 4-1 की जीत से किया सत्र का आगाज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: August 15, 2021 12:29 pm IST

मैड्रिड, 15 अगस्त (एपी) करीम बेंजेमा ने पिछले सत्र की लय को बरकरार रखते हुए ला लीगा (स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) के नये सत्र के पहले मुकाबले में दो गोल दागे जिससे टीम को एल्वेस के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

टीम के लिए नाचो फर्नांडिज और विनी जूनियर ने भी गोल किये। एल्वेस के लिए जोसेलु माटो ने 65वें मिनट में सांत्वना गोल किया।

इस जीत के साथ टीम ने 2008 से सत्र के पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है।

 ⁠

लीग के अन्य मैचों में कैडिज ने लेवांटे को 1-1 की बराबरी पर रोका जबकि मालोरका ने रीयल बेटिस का मैच भी इसी स्कोर पर छूटा।

एस्पैन्योल और ओसासुना के बीच खेला गया मुकाबला गोलरहित बराबरी पर छूटा।

एपी आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में