बेरेटिनी ने क्वींस खिताब बरकरार रखा, विम्बलडन के लिये तैयार

बेरेटिनी ने क्वींस खिताब बरकरार रखा, विम्बलडन के लिये तैयार

बेरेटिनी ने क्वींस खिताब बरकरार रखा, विम्बलडन के लिये तैयार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: June 19, 2022 8:57 pm IST

लंदन, 19 जून (एपी) इटली के दूसरी वरीयता प्राप्त माटियो बेरेटिनी ने रविवार को यहां फाइनल में फिलिप क्रोजीनोविच को हराकर ग्रास कोर्ट क्वींस क्लब खिताब बरकरार रखा।

इससे वह विम्बलडन के लिये अच्छी तरह तैयार दिख रहे है जो 27 जून से शुरू हो रहा है।

उन्होंने क्रोजीनोविच पर फाइनल में 7-5, 6-4 से जीत दर्ज की।

 ⁠

वह इस तरह क्वींस क्लब में कई बार खिताब जीतने वाले खिलाड़ी लेटिन हेविट, एंडी रॉडिक, एंडी मरे, मारिन सिलिच और फेलिसियानो लोपेज की सूची में शामिल हो गये।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में