बेरेटिनी पैर की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटे
बेरेटिनी पैर की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटे
मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), 14 जनवरी (एपी) माटियो बेरेटिनी पैर की चोट के कारण अपने पहले दौर के मैच की पूर्व संध्या पर रविवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हट गये।
साल 2021 के विम्बलडन उपविजेता और 2022 में मेलबर्न पार्क में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाले बेरेटिनी को सोमवार को रोड लेवर एरिना में 2023 की उपविजेता स्टेफानोस सितसिपास से खेलना था।
टूर्नामेंट के आयोजकों ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘माटियो बेरेटिनी दाहिने पैर की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हट गए हैं। हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है।’’
बेरेटिनी की जगह क्वालीफाइंग के ‘लकी लूजर’ जिजौ बर्ग्स को मुख्य ड्रा में शामिल किया गया है जो सातवीं वरीयता प्राप्त सितसिपास के खिलाफ खेलेंगे।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता


Facebook


