बीएफआई कप : हुसामुद्दीन, भावना, पृथ्वी अगले दौर में
बीएफआई कप : हुसामुद्दीन, भावना, पृथ्वी अगले दौर में
चेन्नई, तीन अक्टूबर (भाषा) विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता सेना के मोहम्मद हुसामुद्दीन ने बीएफआई कप एलीट पुरूष मुक्केबाजी टूर्नामेंट के पहले दौर में हर्ष को 5 . 0 से हराया ।
महिला वर्ग में अंडर 22 एशियाई कांस्य पदक विजेता भावना शर्मा (रेलवे) ने सिमरन को 48 से 51 किलोवर्ग में 3 . 2 से मात दी ।
राजस्थान की पार्थवी ग्रेवाल ने रैफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने पर जीत दर्ज की ।
इस टूर्नामेंट से स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को एलीट राष्ट्रीय शिविर में जगह मिलेगी ।
भाषा मोना नमिता
नमिता

Facebook



