भावेश, सिमरनप्रीत ने 25 मीटर पिस्टल ओलंपिक चयन ट्रायल जीता

भावेश, सिमरनप्रीत ने 25 मीटर पिस्टल ओलंपिक चयन ट्रायल जीता

भावेश, सिमरनप्रीत ने 25 मीटर पिस्टल ओलंपिक चयन ट्रायल जीता
Modified Date: April 22, 2024 / 02:33 pm IST
Published Date: April 22, 2024 2:33 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल ( भाषा ) भावेश शेखावत और सिमरनप्रीत कौर बरार ने पहले ओलंपिक चयन ट्रायल (ओएसटी) में पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में ओएसटी 2 जीत लिया है ।

कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर चल रहे ट्रायल में भावेश ने फाइनल में 34 स्कोर किया और ओएसटी 1 के विजेता अनीश भानवाला (29 ) से आगे रहे । विजयवीर सिद्धू 22 हिट के साथ तीसरे स्थान पर रहे ।

महिला वर्ग में सिमरनप्रीत ने पांच पांच शॉट की पहली दस सीरिज में 37 स्कोर किया । उन्होंने ओएसटी 1 विजेता और ओलंपियन मनु भाकर को पछाड़ा जिन्होंने 35 स्कोर किया । ईशा सिंह 30 हिट के साथ तीसरे स्थान पर रही । रिदम सांगवान (24 ) चौथे और अभिंद्या पाटिल (16) पांचवें स्थान पर रही ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में