भावना और यात्री ने अंडर-22 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक पक्के किए

भावना और यात्री ने अंडर-22 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक पक्के किए

भावना और यात्री ने अंडर-22 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक पक्के किए
Modified Date: August 3, 2025 / 09:19 pm IST
Published Date: August 3, 2025 9:19 pm IST

बैंकॉक, तीन अगस्त (भाषा) भावना शर्मा और यात्री पटेल ने रविवार को यहां अंडर-19 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर शानदार जीत दर्ज करते हुए पदक पक्के किए।

भावना ने महिलाओं के 48 किग्रा क्वार्टर फाइनल में वियतनाम की न्गोक लिन्ह ची न्गो को आसानी से हराया जबकि यात्री ने महिलाओं के 57 किग्रा मुकाबले में श्रीलंका की कीर्थना उथयकुमार के खिलाफ जीत दर्ज कर अंतिम चार में जगह बनाई। दोनों ने सर्वसम्मति से जीत हासिल की।

तनु ने भारत के लिए एक और पदक हासिल करने की पूरी कोशिश की लेकिन महिलाओं के 54 किग्रा क्वार्टर फाइनल में स्थानीय मुक्केबाज नत्निचा चोंगप्रोंगक्लांग से हार गईं।

 ⁠

भारत के शिवम और मौसम सुहाग ने अपने-अपने वजन वर्ग में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की।

पुरुष 55 किग्रा वर्ग में शिवम ने तीनों राउंड में दबदबा बनाते हुए तुर्कमेनिस्तान के बेजिरगेन अनायेव को सर्वसम्मत फैसले से हराया।

इसके बाद मौसम ने 65 किग्रा वर्ग में कड़े मुकाबले में कजाखस्तान के नूरकाबिलुली मुखित को 3-2 से हराया।

अंडर-19 वर्ग में हालांकि शुभम को 60 किग्रा वर्ग में कजाखस्तान के तोर्तुबेक आदिलेत के खिलाफ 0-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

अंडर-19 और अंडर-22 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप एक साथ आयोजित की जा रही हैं।

भारत ने 40 मुक्केबाजों (प्रत्येक आयु वर्ग में 20) का एक मजबूत दल उतारा है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में