Berlin Special Olympics 2023: भिलाई के लाल ने बर्लिन में लहराया परचम, स्पेशल ओलंपिक में चार पदक जीतकर देश का नाम किया रोशन

Special Olympics World Summer Games 2023 भिलाई के लाल ने बर्लिन में लहराया परचम, स्पेशल ओलंपिक में चार पदक जीतकर देश का नाम किया रोशन

Berlin Special Olympics 2023: भिलाई के लाल ने बर्लिन में लहराया परचम, स्पेशल ओलंपिक में चार पदक जीतकर देश का नाम किया रोशन

Bhilai's Anurag Prasad won four medals in Special Olympics World Games Berlin 2023

Modified Date: June 24, 2023 / 11:11 am IST
Published Date: June 24, 2023 11:11 am IST

Special Olympics World Summer Games 2023: भिलाई। बर्लिन में खेले जा रहे स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स 2023 (Special Olympics World Summer Games 2023) में छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई के बेटे (Anurag Prasad) ने 4 पदक जीते हैं। भिलाई सहित पूरे भारत का नाम रोशन करने वाले इस खिलाड़ी का नाम अनुराग प्रसाद है, जिसने मेंटल रिटायर्ड कैटेगिरी में चार पदक जीते हैं।

Read More: प्रदेश में होने जा रहा ‘मन की बात’ प्रतियोगिता का आयोजन, मिलेगा 5 हजार रुपए का ईनाम, यहां देखें पूरी डिटेल 

बता दे कि अनुराग ने पावर लिफ्टिंग में तीन गोल्ड मेडल के साथ 1 सिल्वर मेडल जीता है। बर्लिन में खेले जा रहे स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स 170 से ज्यादा देश के खिलाड़ी शामिल हुए हैं। अनुराग प्रसाद सेक्टर 4 भिलाई का निवासी है। गौरव की बात ये भी है कि अनुराग भारत की टीम में छत्तीसगढ़ से इकलौता खिलाड़ी है। बर्लिन, जर्मनी में 7 जून से 25 जून तक ओलंपिक का आयोजन किया गया है, वहीं मिली जानतारी के अनुसार 27 जून को टीम के खिलाड़ी दिल्ली पहुंचेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠


लेखक के बारे में