भुल्लर ने दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला
भुल्लर ने दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला
ब्रेसिया (इटली), 23 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और इटालियन ओपन में उनका अगले दौर खेलना निश्चित ही है।
नौ बार के एशियाई टूर खिलाड़ी भुल्लर ने पहले दौर में 68 का कार्ड खेला था।
काफी गोल्फरों ने अभी दूसरा दौर पूरा नहीं किया और भुल्लर दो दौर में सात अंडर के कुल स्कोर से शीर्ष 30 से बाहर चल रहे हैं।
वहीं एक अन्य भारतीय एसएसपी चौरसिया कट में जगह बनाने के लिये जूझ रहे हैं, जिन्होंने पहले दौर में 74 का कार्ड खेला था। दूसरे दौर में 16 होल के बाद वह एक अंडर थे।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



