भुल्लर का मैक्युंग ओपन के तीसरे दौर में निराशाजनक प्रदर्शन

भुल्लर का मैक्युंग ओपन के तीसरे दौर में निराशाजनक प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - May 3, 2025 / 04:29 PM IST,
    Updated On - May 3, 2025 / 04:29 PM IST

इंचियोन (दक्षिण कोरिया), तीन मई (भाषा) भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर जीएस कैलटेक्स मैक्युंग ओपन के तीसरे दौर में शनिवार को यहां निराशाजनक शुरुआत से उबर नहीं पाए और वह संयुक्त 27वें स्थान पर खिसक गये।

  भुल्लर ने शुक्रवार को कुछ समय के लिए बढ़त बनाई थी लेकिन दूसरे दौर के बाद संयुक्त छठे स्थान थे।

उन्होंने तीसरे दौर के पहले पांच होल में तीन बोगी करने के बाद तीन ओवर 74 का स्कोर किया।

शुरुआती तीन दौर में 70-68-74 के कार्ड खेलने के बाद उनका स्कोर एक ओवर कर है।

वह तालिका में शीर्ष पर काबिज थाईलैंड के जैज जेनवाटननॉन्ड और स्थानीय गोल्फर बेकजुन किम से सात शॉट पीछे हैं।

भाषा आनन्द पंत

पंत