भूटिया ने एआईएफएफ नेतृत्व पर निशाना साधा, अध्यक्ष चौबे ने पलटवार किया

भूटिया ने एआईएफएफ नेतृत्व पर निशाना साधा, अध्यक्ष चौबे ने पलटवार किया

भूटिया ने एआईएफएफ नेतृत्व पर निशाना साधा, अध्यक्ष चौबे ने पलटवार किया
Modified Date: June 20, 2025 / 10:04 pm IST
Published Date: June 20, 2025 10:04 pm IST

कोलकाता, 20 जून (भाषा) पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया ने शुक्रवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए अध्यक्ष कल्याण चौबे के नेतृत्व में मौजूदा प्रशासन को सब तरफ से कुप्रबंधन से भरा एक ‘सर्कस’ कहा।

चौबे ने एक आधिकारिक बयान के जरिए पलटवार करते हुए आरोपों को आधारहीन बताया और भूटिया पर जानबूझकर एआईएफएफ की छवि खराब करने का आरोप लगाया।

भूटिया ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चौबे के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल हाल के इतिहास में प्रदर्शन और विश्वसनीयता दोनों के मामले में सबसे खराब दौर से गुजर रहा है।

 ⁠

भूटिया ने इंटर काशी और चर्चिल ब्रदर्स के बीच आई-लीग चैंपियनशिप गतिरोध का हल निकालने में महासंघ की असक्षमता की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘आज एआईएफएफ एक सर्कस है। और जब आप उन पदों पर ‘जोकरों’ को रखते हैं, तो यह सर्कस बन जाता है। ’’

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में