मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, IPL से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, जानें क्या है वजह

मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, IPL से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, Big blow to Mumbai Indians, bowler Jofra Archer out of IPL

मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, IPL से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, जानें क्या है वजह

Mumbai Indians Bowling Coach

Modified Date: May 9, 2023 / 04:14 pm IST
Published Date: May 9, 2023 2:53 pm IST

नई दिल्ली : Bowler Jofra Archer out of IPL फिटनेस समस्या से जूझ रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल के मौजूदा सत्र के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे जिनकी जगह क्रिस जोर्डन को मुंबई टीम में शामिल किया गया है । पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने आर्चर को नीलामी में आठ करोड़ रूपये में खरीदा था लेकिन वह इस सत्र में सिर्फ पांच मैच खेलकर दो विकेट ले सके । वह कमर की चोट के कारण पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं और पिछले साल आईपीएल भी नहीं खेले थे । इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड आर्चर की फिटनेस और रिकवरी पर नजर रखेगा।

Read More : ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, रावण का घमंड तोड़ने लौटे श्रीराम… 

Bowler Jofra Archer out of IPL ईसीबी ने एक बयान में कहा ,‘‘ आर्चर दाहिनी कोहनी की सर्जरी के बाद रिकवर कर रहा है । हाल ही में वापसी करने के बाद उसे असहज महसूस हुआ । उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जायेगा। इसलिये यह तय किया गया कि वह आराम और रिहैबिलिटेशन के लिये इंग्लैंड लौटे ।’’

 ⁠

Read More : अरनपुर ब्लास्ट मामले में फिर मिली कामयाबी, 2 और नक्सली हिरासत में, अब तक 9 गिरफ्तार

वहीं 2016 में आइ्रपीएल में पदार्पण करने वाले जोर्डन अब तक 28 आईपीएल मैच खेलकर 27 विकेट ले चुके हैं । वह सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेल चुके हैं । उन्होंने इंग्लैंड के लिये 87 टी20 मैचों में 96 विकेट लिये हैं । वह आईपीएल नीलामी में बिके नहीं थे और मुंबई ने उन्हें अब दो करोड़ रूपये में अनुबंधित किया है ।

 

देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।