IPL 2025 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका! IPL में बुमराह नहीं खेलेंगे शुरुआती इतने मैच, सामने आई ये वजह

IPL 2025 Mumbai Indians: जसप्रीत बुमराह के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलने की संभावना है।

IPL 2025 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका! IPL में बुमराह नहीं खेलेंगे शुरुआती इतने मैच, सामने आई ये वजह

IPL 2025 Mumbai Indians | Source : IBC24 File Photo

Modified Date: March 14, 2025 / 06:21 pm IST
Published Date: March 14, 2025 6:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जसप्रीत बुमराह के IPL 2025 के शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलने की संभावना है।
  • मुंबई इंडियंस का यह स्टार तेज गेंदबाज अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहा है।
  • आईपीएल 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा।

नई दिल्ली। IPL 2025 Mumbai Indians: जसप्रीत बुमराह के इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 के शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलने की संभावना है क्योंकि मुंबई इंडियंस का यह स्टार तेज गेंदबाज अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहा है जिसके कारण वह जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी।

read more: Attack on Bilaspur Former MLA: अज्ञात हमलावरों ने बिलासपुर में पूर्व विधायक पर की फायरिंग, पीठ और पेट में लगी गोली, हालत गंभीर 

बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली गई इस श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 विकेट लिए थे लेकिन इसके बाद वह कोई मैच नहीं खेल पाए। चोटिल होने के कारण वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भाग नहीं ले पाए थे जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। इस तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरुआती टीम में चुना गया था लेकिन फिटनेस हासिल नहीं कर पाने के कारण उन्हें अंतिम टीम में नहीं रखा गया।

 ⁠

इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र में कहा, उनकी चोट से उबरने की प्रगति अच्छी है, लेकिन जून में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखला को देखते हुए, इस स्तर पर उन्हें पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ और समय देना बेहतर होगा। आईपीएल 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा।

बुमराह का न खेलना मुंबई के लिए झटका

यह भी पता चला है कि बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के फिजियो ने उनके लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए कोई विशेष समय सीमा तय नहीं की है, भले ही बुमराह नेट्स और मैच की तरह की परिस्थितियों में अपना कार्यभार लगातार बढ़ा रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह का आईपीएल के शुरुआती दौर में नहीं खेल पाना बड़ा झटका है। उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम को तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, कॉर्बिन बॉश और दीपक चाहर पर काफी हद तक निर्भर रहना होगा।

मुंबई की टीम 23 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और 29 मार्च को गुजरात टाइटंस का सामना करने के लिए अहमदाबाद जाएगी। इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 31 मार्च को अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलेगी। वह चार अप्रैल को लखनऊ सुपर जॉइंट्स और सात अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का सामना करेगी। बुमराह की इन सभी मैच में खेलने की संभावना नहीं है, हालांकि वह अप्रैल के पहले सप्ताह में टीम के साथ जुड़ सकते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years