IND vs PAK T20 World Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, कौन किस पर पड़ेगा भारी जानें यहां

IND vs PAK T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट

IND vs PAK T20 World Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, कौन किस पर पड़ेगा भारी जानें यहां

Ind Vs Pak Match Champions Trophy 2025

Modified Date: June 9, 2024 / 11:40 am IST
Published Date: June 9, 2024 11:40 am IST

नई दिल्ली : IND vs PAK T20 World Cup : क्रिकेट के इतिहास में भारत और पाकिस्तान ऐसी टीमें है जिनका मुकाबला देखने के लिए हर कोई बहुत ज्यादा उत्साहित होता है। क्रिकेट फैंस को बेसब्री से दोनों टीमों के भिड़ने का इंतजार रहता है। आज फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच यूएसए के टाइम अनुसार सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : JEE Advanced Result 2024: जारी हुआ IIT जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट, इंदौर के वेद लाहोटी ने किया टॉप… 

भारत ने जीत के साथ की टूर्नामेंट की शुरुआत

IND vs PAK T20 World Cup : भारत टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ कर चुका है। 5 जून को खेले गए मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। ऐसे में टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। वहीं पाकिस्तान की शुरुआत हार से हुई है। रोमांचक मुकाबले में अमेरिका ने पाकिस्तान को 5 रन से मात दी थी। ये मुकाबला सुपर ओवर तक गया था जिसमें अमेरिका ने शानदार जीत दर्ज की थी।

 ⁠

अमेरिका के टाइम अनुसार सुबह साढ़े दस बजे से मुकाबला शुरू होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूयॉर्क में 11 बजे के करीब हल्की बारिश की संभावना है। बता दें कि भारत में ये मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा और आप इसे डिज्नी हॉटस्टार पर देख पाएंगे।

यह भी पढ़ें : Narendra Modi Oath Ceremony : दिल्ली पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल 

दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी

भारत पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला हाई वोल्टेज होने वाला है। दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने आ चुकी है। जिसमें 6 बार भारत को तो सिर्फ 1 बार ही पाकिस्तान को जीत मिली है। एक तरफ जहां टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम एक हार के बाद बैकफुट पर है। पाकिस्तानी के लिए ये मुकाबला करो या मरो की तरह है। टीम हर हाल में चाहेगी इस मुकाबले को अपने नाम करना।

यह भी पढ़ें : Narendra Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम 

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम

IND vs PAK T20 World Cup : रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान, सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, अबरार अहमद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, आजम खान, शादाब खान,इफ्तिखार अहमद।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.