बिली जीन किंग कप फाइनल्स के नए मेजबान शहर की तलाश में आईटीएफ

बिली जीन किंग कप फाइनल्स के नए मेजबान शहर की तलाश में आईटीएफ

बिली जीन किंग कप फाइनल्स के नए मेजबान शहर की तलाश में आईटीएफ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: May 5, 2021 5:26 am IST

लंदन, पांच मई (एपी) अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) बिली जीन कप फाइनल्स के नए मेजबान की तलाश कर रहा है क्योंकि कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं के कारण बुडापेस्ट मेजबानी की दौड़ से हट गया है।

बिली जीन कप को पहले फेड कप के नाम से जाना जाता था।

हंगरी की राजधानी को 12 देशों के टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी लेकिन महामारी के कारण इसे दो बार स्थगित किया गया और देश के टेनिस संघ ने आईटीएफ को सूचित किया है कि वे 2021 में टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर पाएंगे।

 ⁠

यह इंडोर टूर्नामेंट शुरुआत में अप्रैल 2020 में होना था लेकिन इसमें पहले 12 महीने का विलंब किया गया। फरवरी 2021 में हालांकि इसे दोबारा स्थगित कर दिया गया।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में