बिंद्रा ने महामारी के दौरान कुंभ आयोजन पर सवाल उठाया

बिंद्रा ने महामारी के दौरान कुंभ आयोजन पर सवाल उठाया

  •  
  • Publish Date - April 17, 2021 / 02:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले देश के इकलौते निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कोविड-19 महामारी के दौरान हरिद्वार में कुंभ मेले के आयोजन पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘वायरस धर्म को लेकर कोई भेदभाव’ नहीं करता है।

उन्होंने कुंभ मेले का समर्थन करने के लिए ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगश्वर दत्त की आलोचना भी की।

हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान गंगा नदी में डुबकी लगाने वाले लाखों भक्तों से कोरोना वायरस के प्रसार का खतरा है । कुंभ मेले में दस से 14 अप्रैल तक इस बीमारी की चपेट में आधिकारिक तौर पर 1701 लोग आये है।

बिंद्र ने योगेश्वर के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘‘ जब एक महामारी का संक्रमण देश को बर्बाद कर रहा है तब क्या कुंभ मेले का आयोजन किया जाना चाहिये? एक वायरस धर्मों के बीच भेदभाव नहीं करता।’’

लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर ने बुधवार को ट्वीट किया था, ‘‘कुंभ मेले में कोई भी अवैध रूप से नहीं पहुंच रहा है, लोग सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं, कोई भी सुरक्षा और चिकित्सा कर्मचारियों पर थूक नहीं रहा है, कोई प्रशासन से छिपने के लिए भाग नहीं रहा है। कुंभ में आये शांतिपूर्ण भक्तों को बदनाम करना बंद करो।’’

योगेश्वर अब भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है और बिद्रा ने उनकी आलोचना करते हुए कहा, ‘‘ खिलाड़ियों को स्थिति पर नजर रखने के लिए जाना जाता है। उनका ध्यान इससे नहीं भटकना चाहिये कि इस समय सबसे जिंदगी बचाने, इलाज ढूंढने और दूसरे के लिए करुणा एवं सहानुभूति सबसे जरूरी चीज है। आप पूरी खेल बिरादरी को नीचा दिखा रहे है।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता