बिश्वमित्र चोंगाथम युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में

बिश्वमित्र चोंगाथम युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में

बिश्वमित्र चोंगाथम युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: July 19, 2021 1:58 pm IST

सोनीपत , 19 जुलाई ( भाषा ) युवा विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता बिश्वमित्र चोंगाथम यहां युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन पुरूषों के 51 किलो वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए ।

सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के बिश्वमित्र ने मणिपुर के जैकसन पी को पहले दौर में 5 . 0 से हराया ।

दिल्ली के हिमांशु रावत और लक्ष्य ने भी अगले दौर में प्रवेश कर लिया । हिमांशु ने 51 किलो फ्लायवेट में झारखंड के बिकास साहिस को हराया जबकि लक्ष्य ने झारखंड के ही प्रकाश पांडे को मात दी ।

 ⁠

चैम्पियनशिप में 300 पुरूष और 179 महिला मुक्केबाज भाग ले रहे हैं ।

महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की मोनिका मलिक और महाराष्ट्र की संध्या मोरे ने 50 किलोवर्ग में 5 . 0 से जीत दर्ज की ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में