UP Road Accident | image Source: IBC24 File Photo
कैनबरा: Bob Cowper Death: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग के चलते IPL 2025 को फिलहाल रोक दिया गया है। हांलाकि बीसीसीअई IPL 2025 को फिर से शुरू करने को लेकर विचार कर रही है। लेकिन इस बीच खेल जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि दिग्गज क्रिकेटर बॉब काउपर का मेलबर्न में निधन हो गया। बॉब काउपर ने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। काउपर लंबे समय से कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे।
Bob Cowper Death: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड ने कहा, ‘बॉब काउपर के निधन की खबर सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है। वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक बेहद सम्मानित व्यक्ति थे। बॉब एक शानदार बल्लेबाज थे, जिन्हें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में उनके तिहरे शतक के साथ-साथ 1960 के दशक में ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया (राज्य) टीमों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हमेशा याद किया जाएगा।’
मिली जानकारी के अनुसार काउपर की पहचान एक शानदार बल्लेबाज के तौर पर थी। उन्होंने अपने करियर में 589 गेंद्रों में 307 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। उनके बेहतरीन स्ट्रोकप्ले और संयमित बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता था। काउपर ऑस्ट्रेलियाई धरती तीहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे। साथ ही 20वीं सदी में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में बनाया गया यह इकौलता तिहरा शतक भी रहा।
देखा जाए तो ये बॉब काउपर का तीसरा टेस्ट शतक था, उन्होंने एक साल पहले कैरेबियाई धरती पर दो शतक बनाए थे। फिर तिहरे शतक के बाद उन्होंने दो और शतक बनाए। उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से साल 1968 में संन्यास की घोषणा की, तब वो सिर्फ 28 वर्ष के थे। काउपर ने 1964 से 1968 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 46.84 के एवरेज से 2061 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक निकले।
Australian cricket has lost a legend in Bob Cowper, the man who scored the first Test triple hundred on Australian soil. Full story: https://t.co/tDXD349nhY
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 11, 2025