Martyr Murali Nayak | Image Source | IBC24
आंध्र प्रदेश: जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हुए वीर जवान मुरली नायक को पूरे देश ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले और मुंबई में तैनात मुरली नायक ने अपनी अंतिम सांस लेने से पहले पांच आतंकवादियों को ढेर कर वीरता की मिसाल कायम की।
उनके पार्थिव शरीर को जब बेंगलुरु से कलीटांडा लाया गया, तो गांव से लेकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हजारों नहीं, बल्कि लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होकर इस वीर सपूत को अंतिम विदाई देने पहुंचे। सड़कें मानव सैलाब से भर गईं, हर आंख नम थी, हर दिल गर्व और गम से भरा था। यह किसी फिल्मी सितारे की अंतिम यात्रा नहीं थी, न ही किसी राजनेता की, बल्कि यह था देश के उस वीर सपूत की अंतिम यात्रा, जिसने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को सुरक्षित रखा।
यह किसी नेता या अभिनेता की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के सपूत मुरली नायक के अंतिम विदाई का दृश्य है
जहां लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर उन्हें भाव विभोर अंतिम विदाई दे रहे हैं#MuraliNaik pic.twitter.com/7YhRc5R9A3
— Kikki Singh (@singh_kikki) May 11, 2025
तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण भी शहीद मुरली नायक के परिवार से मिलने पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा, “मुरली नायक सिर्फ एक व्यक्ति नहीं थे, वो पूरे देश का गौरव थे। आज हर भारतीय उनका कर्जदार है।”