बोडोलैंड एफसी जीता, पंजाब एफसी डूरंड कप से बाहर

बोडोलैंड एफसी जीता, पंजाब एफसी डूरंड कप से बाहर

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 06:56 PM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 06:56 PM IST

कोकराझार (असम), नौ अगस्त (भाषा) कोलंबियाई फुटबॉलर रॉबिन्सन ब्लैंडन रेंडन के दूसरे हाफ में किए गए गोल की बदौलत बोडोलैंड एफसी ने शनिवार को यहां पंजाब एफसी को 1-0 से हराकर डूरंड कप से बाहर कर दिया।

इस जीत से स्थानीय टीम टूर्नामेंट के ग्रुप डी में शीर्ष पर भी पहुंच गई।

पंजाब एफसी ने ग्रुप चरण का अभियान दो मैच में चार अंकों के साथ समाप्त किया जबकि बोडोलैंड एफसी के दो मैचों में छह अंक हैं।

भाषा नमिता

नमिता