बोपन्ना ने सात साल के बाद शीर्ष 10 रैंकिंग में वापसी की

बोपन्ना ने सात साल के बाद शीर्ष 10 रैंकिंग में वापसी की

बोपन्ना ने सात साल के बाद शीर्ष 10 रैंकिंग में वापसी की
Modified Date: May 23, 2023 / 10:30 pm IST
Published Date: May 23, 2023 10:30 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने दो स्थान के सुधार के साथ सात साल बाद एटीपी युगल रैंकिंग के शीर्ष 10 में वापसी की।

यह 43 साल का खिलाड़ी इस सप्ताह की नवीनतम रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंच गया। वह जून 2016 के बाद पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे है।

बोपन्ना को पिछले साल घुटने की चोट के कारण डेविस कप और कुछ अन्य स्पर्धाओं से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था। 

 ⁠

उनकी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीन है जो उन्होंने 2016 में हासिल की थी। 

उन्होंने सत्र की शुरुआत 19वें स्थान से की थी। इस सत्र में उन्होंने अब तक 13 टूर्नामेंट में भाग लिया है।

वह इस साल फरवरी में एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मार्च में इंडियन वेल्स मास्टर्स का खिताब जीता था।

बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने फरवरी में कतर ओपन भी जीता था और मई में मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंचे थे।

एकल रैंकिंग में सुमित नागल 256 वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय खिलाड़ी है। एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अंकिता रैना महिला एकल में 212 वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी है। वह महिला युगल में 149 वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय है।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में