T20 World cup 2022: हार्दिक गेंदबाज बनता है तो अंतिम 11 में खेल सकते हैं ये दोनों बल्लेबाज, गावस्कर का बड़ा बयान

T20 world cup 2022: रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम रविवार को अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पंत और कार्तिक विकल्प हैं।

  •  
  • Publish Date - October 20, 2022 / 03:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

T20 world cup 2022: मुंबई, 20 अक्टूबर ।  महान सुनील गावस्कर का मानना है कि आगामी टी20 विश्व कप में अगर हार्दिक पंड्या को भारत पांचवां गेंदबाजी विकल्प बनाता है तो दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को अंतिम एकादश में खिला सकता है।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम रविवार को अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पंत और कार्तिक विकल्प हैं।

read more:  कंगना रनौत बनेंगी वेश्या! ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में Sex Worker का किरदार निभाने पर आलिया को किया था ट्रोल

भारतीय टीम प्रबंधन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम संयोजन पर विचार कर रहा होगा और ऐसे में 73 साल के पूर्व महान बल्लेबाज गावस्कर का मानना है कि दोनों को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।

T20 world cup 2022: गावस्कर के स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ से कहा, ‘‘अगर वे छह गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करते हैं और हार्दिक पंड्या छठा गेंदबाज होता है तो फिर पंत को शायद टीम में जगह नहीं मिले।’’

read more: सस्ते मकान के लिये ब्याज सब्सिडी योजना में एचडीएफसी की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से ज्यादा

T20 world cup 2022: उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर वे हादिक पंड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में उतारने का फैसला करते हैं तो ऋषभ पंत के पास छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका होगा और कार्तिक सातवें नंबर पर आ सकता है जिसके बाद चार गेंदबाज उतरेंगे। ऐसा हो सकता है, लेकिन इसके लिए हमें इंतजार करना होगा।’’

गावस्कर ने कहा, ‘‘वे निश्चित तौर पर टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगे जो इतनी अच्छी फॉर्म में है। कभी-कभी आप अपने आप से पूछ सकते हैं कि ऋषभ पंत को कितने ओवर खेलने को मिलेंगे?’’

read more: सिंगापुर: दिवाली के दौरान लिटिल इंडिया में “कानून-व्यवस्था बनाए रखने” के लिए गश्त बढ़ाएगी पुलिस

उन्होंने कहा, ‘‘क्या उन्हें तीन या चार ओवर खेलने को मिलेंगे? तीन या चार ओवर, क्या कार्तिक या ऋषभ बल्लेबाज हैं? ये सभी हालात हैं जिन पर उन्हें गौर करना है और फैसला करना है।’’

गावस्कर ने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के संदर्भ में कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में देखकर लगा कि उन्होंने पूर्ण फिटनेस हासिल कर ली है।