पहले मिनट में किए गए गोल से बोर्नमाउथ ने फुलहम को हराया

पहले मिनट में किए गए गोल से बोर्नमाउथ ने फुलहम को हराया

पहले मिनट में किए गए गोल से बोर्नमाउथ ने फुलहम को हराया
Modified Date: April 15, 2025 / 10:16 am IST
Published Date: April 15, 2025 10:16 am IST

बोर्नमाउथ (इंग्लैंड), 15 अप्रैल (एपी) बोर्नमाउथ ने पहले मिनट में किए गए गोल के दम पर सोमवार को यहां अपने घरेलू मैदान पर फुलहम को 1-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में छह मैच में अपनी पहली जीत दर्ज की।

बोर्नमाउथ की तरफ से एंटोनी सेमेन्यो ने पहले मिनट में ही गोल कर दिया था। घाना के इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने एलेक्स स्कॉट से पास पर यह महत्वपूर्ण गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

इस जीत से बोर्नमाउथ 32 मैच में 48 अंक लेकर आठवें स्थान पर पहुंच गया है और उसने अगले सत्र में यूरोपीय लीग में जगह बनाने की अपनी उम्मीद जीवंत रखी है।

 ⁠

फुलहम के भी 32 मैच में 48 अंक हैं लेकिन गोल अंतर के कारण वह बोर्नमाउथ से एक स्थान पीछे है।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में