गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया : पंत
गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया : पंत
विशाखापत्तनम, 31 मार्च (भाषा)दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर 20 रन की जीत से अंक तालिका में खाता खोलने के बाद कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
पंत ने भी 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर लय हासिल की। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने गलतियों से सीखने की बात की। मुकेश कुमार ने अंतिम ओवर में कई चौके लगने के बाद वापसी की। ’’
दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर (52 रन) और पृथ्वी साव (43 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी के बाद पंत के अर्धशतक से पांच विकेट पर 191 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। फिर सीएसके को छह विकेट पर 171 रन ही बनाने दिये।
पृथ्वी साव को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था। उन्होंने बल्लेबाजों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘पृथ्वी साव कड़ी मेहनत कर रहा है, हमने उसे मौका देने का सोचा और उसने इसका फायदा उठाया। ’’
अपनी पारी के बारे में पंत ने कहा, ‘‘मैंने शुरू में समय लिया क्योंकि मैंने वापसी के बाद ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन मैंने भरोसा रखा कि मैं मैच का रूख बदल सकता हूं। डेढ़ साल से खेलने का इंतजार कर रहा था। ’’
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



