ब्राजील और अर्जेंटीना विश्व कप क्वालीफाईंग तालिका में आगे

ब्राजील और अर्जेंटीना विश्व कप क्वालीफाईंग तालिका में आगे

  •  
  • Publish Date - October 14, 2020 / 04:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

साओ पाउलो, 14 अक्टूबर (एपी) नेमार की हैट्रिक की मदद से ब्राजील ने पेरू को 4-2 से हराकर दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल के क्वालीफाईंग मैच में अर्जेंटीना की साथ बढ़त बनाये रखी।

नेमार ने दो बार पेनल्टी को गोल में बदला जबकि एक बार इंजुरी टाइम में गोल करके ब्राजील को बढ़त दिलायी। मंगलवार को खेले गये इस मैच में ब्राजील दो अवसरों पर पीछे चल रहा था।

लियोनेल मेस्सी के अगुवाई वाले अर्जेंटीना ने बोलिविया को 2-1 से हराया। यह उसकी लापॉज में 2005 के बाद पहली जीत है। राउंड रोबिन चरण में उसने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं।

अंकतालिका में ब्राजील बेहतर गोल अंतर के कारण ऊपर है। उसने साओ पाउलो में अपने पहले मैच में बोलिविया को 5-0 से हराया था।

मंगलवार को खेले गये अन्य मैचों में कोलंबिया ने चिली से 2-2 से ड्रा खेला जबकि उरूग्वे को इक्वेडर से 4-2 से हार का सामना करना पड़ा। पराग्वे ने वेनेजुएला को 1-0 से हराया।

एपी पंत

पंत