चोट के कारण ब्रेक से मदद मिली, उम्मीद करता हूं आगामी मैचों में बड़े स्कोर बनाऊंगा: जमां

चोट के कारण ब्रेक से मदद मिली, उम्मीद करता हूं आगामी मैचों में बड़े स्कोर बनाऊंगा: जमां

चोट के कारण ब्रेक से मदद मिली, उम्मीद करता हूं आगामी मैचों में बड़े स्कोर बनाऊंगा: जमां
Modified Date: October 31, 2023 / 10:15 pm IST
Published Date: October 31, 2023 10:15 pm IST

कोलकाता, 31 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने कहा कि चोट के कारण कुछ समय तक बाहर रहने से उन्हें मदद मिली और उन्होंने उम्मीद जतायी कि वह विश्व कप के आगामी मैचों में बड़े स्कोर बनाने में सफल रहेंगे।

जमां ने शानदार अर्धशतक जड़कर चोट के बाद वापसी की जिससे पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां विश्व कप मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया।

वह घुटने की चोट के कारण पाकिस्तान के छह में से पांच मैचों में नहीं खेल पाये थे।

 ⁠

उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘थोड़े समय बाहर रहने से मदद मिली। मैंने एशिया कप के बाद काफी अभ्यास किया। शिविर में भी अच्छा महसूस कर रहा था। मैं बड़ा स्कोर बनाना चाहता था लेकिन यह क्रिकेट है। ’’

जमां ने कहा, ‘‘मैं अब्दुल्लाह शफीक से कह रहा था कि मैं पहले चार ओवर सतर्क होकर खेलूंगा और फिर छक्के जड़ूंगा चाहे पिच कैसी भी हो क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं ऐसा कर सकता हूं और मैं अपनी भूमिका जानता हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘नेट रन रेट भी हमारे दिमाग में था। 100 रन के बाद हम 30 ओवर से पहले मैच खत्म करना चाहते थे। उम्मीद करता हूं कि आगामी मैचों में बड़े स्कोर बनाऊंगा। ’’

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम के हरफनमौला प्रदर्शन की तारीफ की और उम्मीद जतायी कि इस जीत से अंतिम दो मैचों से पहले उनका मनोबल बढ़ेगा।

आजम ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को श्रेय जाता है, जिस तरह से उन्होंने तीनों विभागों में प्रदर्शन किया, यह शानदार रहा। हम जानते हैं कि फखर जब क्रीज पर जम जाता है तो वह कैसा खेलता है। उसे फिर से ऐसा करते हुए देखना शानदार रहा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने बचे हुए मैच जीतने की कोशिश करेंगे और देखेंगे कि हम कहां पहुंचते हैं। इस जीत से आने वाले मैचों से पहले मनोबल बढ़ेगा। ’’

बांग्लादेश के कप्तान शाकिबुल हसन ने स्वीकार किया कि उन्होंने अच्छा स्कोर नहीं बनाया था।

उन्होंने कहा, ‘‘रन काफी नहीं थे। विकेट अच्छा था। हमने शुरू में विकेट गंवा दिये। हमने भागीदारी बनायी लेकिन ये बड़ी नहीं रहीं जिससे हम अंतिम 10 ओवर में अच्छा स्कोर नहीं बना सके। ’’

उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘हमें बेहतर गेंदबाजी भी करनी चाहिए थी। पाकिस्तान ने पहले 10 ओवर में अच्छी बल्लेबाजी की, उन्हें भी श्रेय जाता है।’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में