SA vs IND Test Match: बुमराह के 6 विकेट, दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 176 रन पर सिमटा, भारत को 79 रन का लक्ष्य |

SA vs IND Test Match: बुमराह के 6 विकेट, दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 176 रन पर सिमटा, भारत को 79 रन का लक्ष्य

SA vs IND Test Match:: आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक दूसरी पारी में 176 रन पर सिमट गया जिससे भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेाबज ऐडन मार्कराम (106 रन) के शतक की मदद से मेजबान टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी।

Edited By :   Modified Date:  January 4, 2024 / 04:07 PM IST, Published Date : January 4, 2024/3:36 pm IST

SA vs IND Test Match: केपटाउन, 4 जनवरी । भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के छह विकेट झटकने से दक्षिण अफ्रीका गुरुवार को यहां दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक दूसरी पारी में 176 रन पर सिमट गया जिससे भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेाबज ऐडन मार्कराम (106 रन) के शतक की मदद से मेजबान टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 61 रन देकर छह विकेट झटके। मुकेश कुमार ने दो जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक एक विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका ने सुबह तीन विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया, तब मार्कराम 36 रन पर खेल रहे थे। मार्कराम ने 99 गेंद में 16 चौके और दो छक्के से शतक पूरा किया।

read more:  Mahadev Online Satta App: ईडी ने दाखिल किया नया आरोप पत्र , इन पांच लोगों को बनाया आरोपी 

read more:  Mahasamund Mid Day Meal: रसोईयों ने खोला मोर्चा, स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाना किया बंद, घरों से टिफिन लेकर स्कूल पहुंचे बच्चे