कैमरन नोरी रियो ओपन के सेमीफाइनल में

कैमरन नोरी रियो ओपन के सेमीफाइनल में

कैमरन नोरी रियो ओपन के सेमीफाइनल में
Modified Date: February 24, 2024 / 10:42 am IST
Published Date: February 24, 2024 10:42 am IST

रियो डी जनेरियो, 24 फरवरी (एपी) गत चैंपियन कैमरन नोरी ने ब्राजील के थियागो सेबोथ वाइल्ड को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में पराजित करके रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

दूसरी वरीयता प्राप्त नोरी ने वाइल्ड को 6-1 3-6 6-2 से हराया। सेमी फाइनल में उनका सामना अर्जेंटीना के मरियानो नवोन से होगा जिन्होंने ब्राजील के जोआओ फोंसेका को 2-6, 6-3, 6-3 से हराया।

इससे पहले अर्जेंटीना के दो खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में वह एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।

 ⁠

चौथी वरीयता प्राप्त फ्रांसिस्को सेरुंडोलो ने सर्बिया के दुसान लाजोविच को 3-6, 6-4, 6-4 से हराया। सेमीफाइनल में उनके प्रतिद्वंद्वी सेबेस्टियन बेज़ होंगे, जिन्होंने ब्राजील के थियागो मोंटेइरो को 6-4, 1-6, 6-2 से पराजित किया।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में