बल्लेबाजी को लेकर ये क्या बोल गए कप्तान शर्मा, सुनकर नहीं होगा यकीन

बल्लेबाजी को लेकर ये क्या बोल गए कप्तान शर्मा, सुनकर नहीं होगा यकीन : Captain Rohit Sharma said that not much strategy can be made in such matches

बल्लेबाजी को लेकर ये क्या बोल गए कप्तान शर्मा, सुनकर नहीं होगा यकीन

Rohit Sharma's statement after the defeat against Australia

Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: September 24, 2022 5:30 am IST

नागपुर : आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में 20 गेंद में 43 रन बनाकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनाई जा सकती और हालात के अनुरूप ही खेलना होता है । प्लेयर आफ द मैच चुने गए रोहित ने अपनी पारी के बारे में कहा ,‘‘ मैं पिछले आठ नौ महीने से ऐसे ही खेल रहा हूं तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं था लेकिन इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनाई जा सकती । हालात के अनुरूप ही खेलना होता है ।’’

Read more :  सपा नेता को मिली राहत, कोर्ट ने दी जमानत, कही ये बात 

उन्होंने कहा ,‘‘ जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमने हालात का पूरा फायदा उठाया । उसके बाद ओस पड़ने लगी । हम चाहते हैं कि खिलाड़ी इससे सीखे कि इन हालात में खेलना कितना कठिन होता है । बुमराह को वापसी करते देखकर अच्छा लगा और अक्षर ने उम्दा गेंदबाजी की ।’’ आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा ,‘‘हम पारी के आखिर में ही अच्छा खेल पाये । अक्षर के दो ओवरों ने सारा फर्क पैदा कर दिया । रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी की ।’’

 ⁠

 


लेखक के बारे में