Indian Team New Jersey : बदल गई टीम इंडिया की जर्सी, नए कपड़े को देख रोहित भी रह गए हैरान, वायरल हुआ ये Video

बदल गई टीम इंडिया की जर्सी, नए कपड़े को देख रोहित भी रह गए हैरान, Captain Rohit Sharma was surprised to see Team India's new jersey

Indian Team New Jersey : बदल गई टीम इंडिया की जर्सी, नए कपड़े को देख रोहित भी रह गए हैरान, वायरल हुआ ये Video

Indian Team New Jersey

Modified Date: May 6, 2024 / 07:37 pm IST
Published Date: May 6, 2024 7:37 pm IST

नई दिल्लीः Indian Team New Jersey वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है। इससे पहले सभी देशों की टीम तैयारियों में जुट गई है। बीसीसीआई ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इस वीडियो में टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : Guna Lok Sabha Chunav 2024 : गुना सीट पर टिकी सभी की निगाहें! महिलाओं ने पीले चावल देकर की वोटिंग की अपील, कुल इतने प्रत्याशी है मैदान में..

Indian Team New Jersey बीसीसीआई की ओर से जारी वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा, कुलदीप और जडेजा को बुलाकर जर्सी की ओर इशारा करते हैं। जर्सी एक हेलीकॉप्टर पर लटकी नजर आ रही है। नई जर्सी में ऊपर सफेद पट्टी दिख रही है। बीच में नीला रंग है जबकि बाहों पर भगवा कलर नजर आ रहा है। भगवा और नीले रंग में मिक्स जर्सी काफी शानदार नजर आ रही है।

 ⁠

Read More : Rani Chatterjee: शादी के बंधन में बंधी भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी? मांग में सिंदूर, गले में वरमाला, फेरे लेते सामने आई तस्वीरें

वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इस बार भी भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे। वहीं हार्दिक पांड्य उपकप्तान होंगे। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज मैदान पर नजर आएंगे। जबकि रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान को रिजर्व के तौर पर रखा गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।