बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे कप्तान रोहित शर्मा? BCCI सचिव जय शाह ने दिया ये बड़ा बयान

Captain Rohit Sharma will be out of Bangladesh Test series, BCCI Statement

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे कप्तान रोहित शर्मा? BCCI सचिव जय शाह ने दिया ये बड़ा बयान

KL Rahul Became Captain for first test

Modified Date: December 9, 2022 / 04:28 pm IST
Published Date: December 9, 2022 1:26 pm IST

नई दिल्ली: Rohit Sharma will be out भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जायेगा । रोहित को सात दिसंबर को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में स्लिप में क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी ।

Read More : चुनाव दर चुनाव कांग्रेस के लिए एक उम्मीद की किरण बन कर उभर रहा छत्तीसगढ़ मॉडल – सौरभ राज 

Rohit Sharma will be out शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है और ढाका में स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन कराया गया । वह विशेषज्ञ को दिखाने मुंबई रवाना हो गए हैं और आखिरी वनडे नहीं खेलेंगे । टेस्ट श्रृंखला में उनके खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जायेगा ।’’ बीसीसीआई ने चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाने के लिये कहा है । दोनों को चोट लगी है ।

 ⁠

Read More : बिना कोई व्यवस्था के 94 महिलाओं की नसबंदी, ऑपरेशन के बाद ट्रक से भेजा गया घर, विधायक बोले- हो रहा मुर्गी-बकरी की तरह व्यवहार 

शाह ने कहा ,‘‘ तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद कमर में जकड़न की शिकायत की थी । बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है । वह श्रृंखला में आगे नहीं खेल सकेंगे । तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी और वह भी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं । दोनों अब एनसीए जायेंगे ।’’

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।