नई दिल्ली: Rohit Sharma will be out भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जायेगा । रोहित को सात दिसंबर को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में स्लिप में क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी ।
Read More : चुनाव दर चुनाव कांग्रेस के लिए एक उम्मीद की किरण बन कर उभर रहा छत्तीसगढ़ मॉडल – सौरभ राज
Rohit Sharma will be out शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है और ढाका में स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन कराया गया । वह विशेषज्ञ को दिखाने मुंबई रवाना हो गए हैं और आखिरी वनडे नहीं खेलेंगे । टेस्ट श्रृंखला में उनके खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जायेगा ।’’ बीसीसीआई ने चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाने के लिये कहा है । दोनों को चोट लगी है ।
शाह ने कहा ,‘‘ तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद कमर में जकड़न की शिकायत की थी । बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है । वह श्रृंखला में आगे नहीं खेल सकेंगे । तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी और वह भी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं । दोनों अब एनसीए जायेंगे ।’’
आशु ने जगरेब में कांस्य जीता, अन्य पहलवानों ने किया…
12 hours agoअदिति ने नौ शॉट के बड़े अंतर से कीनिया में…
12 hours ago