पहली साइकिलिंग समिट की 2021 में मेजबानी करेगा सीएफआई

पहली साइकिलिंग समिट की 2021 में मेजबानी करेगा सीएफआई

  •  
  • Publish Date - September 1, 2020 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में 2021 में पहली ‘साइकिलिंग समिट’ की मेजबानी करेगा।

सीएफआई ने इस समिट के आयोजन के लिए कोंटार्कटिका नामक कंपनी के साथ एमओयू (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किए हैं।

साइकिलिंग समिट की शुरुआत में शहर के बीच से साइकिल राइड की शुरुआत होगी जो आयोजन स्थल तक पहुंचेगी। समिट के दौरान कार्यशाला, मास्टरक्लासेस और जाने माने खिलाड़ियों के साथ बातचीत का आयोजन होगा।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द