India vs South Africa 3rd T20: सूर्या के धुरंधरों ने दक्षिण अफ्रीका को फिर चटाई धूल, तीसरे T-20 में इतने रनों से दी मात, अभिषेक-गिल की फिफ्टी पार्टनरशिप

सूर्या के धुरंधरों ने दक्षिण अफ्रीका को फिर चटाई धूल, तीसरे T-20 में इतने रनों से दी मात, Surya's men once again defeated South Africa by this many runs in the third T20

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 10:37 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 12:05 AM IST

धर्मशालाः India vs South Africa 3rd T20 भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। रविवार शाम भारतीय टीम ने 118 रन का टारगेट 15.5 ओवर में तीन विकेट पर चेज कर लिया। शिवम दुबे ने लगातार दो बाउंड्री लगाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी। वे 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12, अभिषेक शर्मा ने 35 और शुभमन गिल ने 28 रन बनाए।

India vs South Africa 3rd T20 धर्मशाला स्टेडियम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने महज 7 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। क्विंटन डी कॉक एक रन, रीजा हेंड्रिक्स जीरो और डेवाल्ड ब्रेविस 2 रन बनाकर आउट हुए। ऐडन मार्करम ने एक छोर से पारी संभाली, लेकिन, वे 46 बॉल पर 61 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा, डोनेवान फरेरा ने 20 रन का योगदान दिया। भारत से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला।

जवाबी पारी में भारतीय ओपनर्स ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। अभिषेक-गिल की जोड़ी ने 31 बॉल पर 68 रन की साझेदारी कर डाली। अभिषेक (18 बॉल पर 35 रन) के आउट होने के बाद उतरे तिलक वर्मा भारत को जिताकर वापस लौटे। उन्होंने नाबाद 26 रन की पारी खेली।