रेलवे के पहलवानों ने ग्रीको-रोमन वर्ग में टीम खिताब जीता

रेलवे के पहलवानों ने ग्रीको-रोमन वर्ग में टीम खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 10:52 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 10:52 PM IST

अहमदाबाद, 14 दिसंबर (भाषा) रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने रविवार को यहां आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में सेना की कड़ी चुनौती को पार करते हुए ग्रीको-रोमन टीम खिताब अपने नाम किया।

आरएसपीबी और सेना खेल संवर्धन बोर्ड (एसएससीबी) दोनों ने 190-190 अंक हासिल किए लेकिन आरएसपीबी को विजेता घोषित किया गया। हरियाणा 138 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

रेलवे के चेतन ने 63 किलोग्राम वर्ग में हरियाणा के सनी कुमार को हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि उमेश (दिल्ली) और ज्ञानेंद्र (एसएससीबी) ने कांस्य पदक हासिल किए।

कुलदीप मलिक (72 किलोग्राम) ने भी रेलवे के लिए स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने करनदीप को हराया जबकि आरएसपीबी के रोहित ने 87 किलोग्राम वर्ग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

भाषा आनन्द

आनन्द