चक्रवर्ती के पांच विकेट से भारत ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 171 रन पर रोका

चक्रवर्ती के पांच विकेट से भारत ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 171 रन पर रोका

चक्रवर्ती के पांच विकेट से भारत ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 171 रन पर रोका
Modified Date: January 28, 2025 / 09:15 pm IST
Published Date: January 28, 2025 9:15 pm IST

राजकोट, 28 जनवरी (भाषा) मोहम्मद शमी ने 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की लेकिन वरूण चक्रवर्ती ने फिरकी का जादू बिखेरते हुए पांच विकेट लिये जिसकी मदद से भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टी20 मैच में नौ विकेट पर 171 रन पर रोक दिया ।

बेन डकेट ( 28 गेंद में 51 रन ) के आक्रामक अर्धशतक के बाद इंग्लैंड की टीम ने लय खो दी और सपाट विकेट पर चक्रवर्ती ने उसे एक के बाद एक झटके दिये ।

एक समय इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 83 रन था जो आठ विकेट पर 127 रन हो गया । लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंद में 43 रन बनाकर टीम को 150 रन के पार पहुंचाया ।

 ⁠

चक्रवर्ती ने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार पारी के पांच विकेट लिये जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर को गुगली पर बोल्ड किया ।

रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिये जबकि चक्रवर्ती ने चार ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट चटकाये । अक्षर पटेल ने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर इंग्लैंड ने अच्छी शुरूआत की । इस श्रृंखला में भारतीय स्पिनरों को खेल पाने में नाकाम रहे इंग्लैंड के लिये डकेट ने कुछ शानदार स्ट्रोक्स लगाये और टी20 क्रिकेट में दूसरा अर्धशतक पूरा किया । उन्होंने कप्तान जोस बटलर ( 22 गेंद में 24 रन ) के साथ 76 रन की साझेदारी की । उन्होंने शमी को दूसरे ओवर में विकेटकीपर के सिर के ऊपर से स्कूप शॉट खेलकर चौका जड़ा ।

इससे पहले शमी ने नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की । अंतिम एकादश में एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह की जगह लेने वाले शमी ने पहला ओवर डाला ।

उन्होंने पहले स्पैल में दो ओवर में 15 रन दिये और 19वें ओवर में वापसी करके 11 रन दिये । उन्होंने 140 किमी की रफ्तार से गेंद डालकर अपनी फिटनेस को लेकर चिंताओं को दूर किया ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में