भारत-बेल्जियम के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ, 7 अंकों के साथ शीर्ष पर भारतीय टीम

भारत-बेल्जियम के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ, 7 अंकों के साथ शीर्ष पर भारतीय टीम

भारत-बेल्जियम के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ, 7 अंकों के साथ शीर्ष पर भारतीय टीम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: June 29, 2018 4:35 am IST

नई दिल्ली। भारत और बेल्जियम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का गुरुवार को खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। इस ड्रॉ के बाद भारतीय टीम 4 मैचों से 7 अंक लेकर टॉप पर है। उसने दो मैच जीते, एक हारा और एक ड्रॉ खेला। ऑस्ट्रेलिया 3 मैच से 7 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। इस ड्रॉ के बाद भारतीय टीम की फाइनल की उम्मीदें बनी हुई हैं। उसे अगला मुकाबला 30 जून को मेजबान हॉलैंड से खेलना है। मेजबान टीम तीन मैचों के बाद 6 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें- पोलैंड ने जापान को 1-0 से हराया, जीत के बाद भी पोलैंड का सफर खत्म, जापान अंतिम 16 में शामिल

भारतीय टीम मैच में 59वें मिनट तक 1-0 से आगे थी। लेकिन मैच खत्म होने के एक मिनट पहले बेल्जियम ने गोल कर मैच ड्रॉ करा लिया। भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने 10वें और बेल्जियम की ओर से लोइक ल्यूपाएर्ट ने 59 वें मिनट में गोल किए। दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुए। भारत ने अपने पहले दो मुकाबलों में पाकिस्तान को 4-0 और ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था।

 ⁠

ये भी पढें-फीफा वर्ल्ड कप, कोलंबिया ने सेनेगल को 1-0 से मात देकर अंतिम 16 में बनाई जगह

लेकिन तीसरे मैच में उसे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हार झेलनी पड़ी। इस ड्रा के बाद बेल्जियम तीन अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है और फाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। इससे पहले पाकिस्तान ने अर्जेंटीना को 4-1 से हराया और चार मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान भी फाइनल की होड़ से बाहर है। 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में