लंदन, एक अप्रैल (एपी) इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को मंगलवार को देश की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।
एडवर्ड्स ने 20 साल के करियर के दौरान इंग्लैंड के लिए 300 से अधिक मैच खेले जिसमें उन्होंने सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एशेज श्रृंखलाएं जीतीं। वह 10 साल तक कप्तान रहीं।
पैंतालिस वर्षीय एडवर्ड्स ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैं एक बार फिर इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के नेतृत्व का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं इस टीम को सफलता की ओर ले जाने का इंतजार नहीं कर सकती। ’’
टी20 विश्व कप और एशेज श्रृंखला में खराब नतीजों के बाद 21 मार्च को जॉन लुईस ने महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ दिया था और तब से इंग्लैंड नए कोच की तलाश में था।
एपी नमिता सुधीर
सुधीर