कोविड-19 से उबरने के बाद वापसी पर चौरसिया का शानदार प्रदर्शन

कोविड-19 से उबरने के बाद वापसी पर चौरसिया का शानदार प्रदर्शन

कोविड-19 से उबरने के बाद वापसी पर चौरसिया का शानदार प्रदर्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: October 16, 2020 10:40 am IST

सेंट एंड्रयूज (स्कॉटलैंड), 16 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद शानदार वापसी करके स्कॉटिश गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला।

अगस्त में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले 42 वर्षीय चौरसिया ने छह बर्डी बनायी लेकिन इस बीच तीन बोगी भी की और वह पहले दौर के बाद संयुक्त 21वें स्थान पर हैं।

भारत के अन्य गोल्फरों में शुभंकर शर्मा (71) संयुक्त 46वें और गगनजीत भुल्लर (75) संयुक्त 83वें स्थान पर हैं।

 ⁠

स्पेन के एड्रियन ओटेगुइ ने 10 अंडर 62 का कार्ड खेला और उन्होंने मैट वालेस पर तीन शॉट की बढ़त हासिल की।

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में