चेल्सी ने रीयाल मैड्रिड को हराया, चैंपियन्स लीग में आल इंग्लिश फाइनल

चेल्सी ने रीयाल मैड्रिड को हराया, चैंपियन्स लीग में आल इंग्लिश फाइनल

चेल्सी ने रीयाल मैड्रिड को हराया, चैंपियन्स लीग में आल इंग्लिश फाइनल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: May 6, 2021 4:06 am IST

लंदन, छह मई (एपी) टिमो वर्नर और मेसन माउंट के गोल की मदद से चेल्सी ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में रीयाल मैड्रिड को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना अपने ही देश के प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी से होगा।

चेल्सी ने रिकॉर्ड 13 बार के यूरोपीय चैंपियन रीयाल मैड्रिक को कुल स्कोर के आधार पर 3-1 से हराया। दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा था।

बुधवार को हुए मुकाबले में चेल्सी की ओर से वर्नर ने 28वें जबकि माउंट ने 85वें मिनट में गोल दागे।

 ⁠

आल इंग्लिश फाइनल 29 मई को इस्तांबुल में खेला जाएगा।

सिटी ने इससे पहले कभी चैंपियन्स लीग का खिताब नहीं जीता है जबकि चेल्सी ने एकमात्र खिताबी जीत 2012 में दर्ज की थी।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में