चेन्नई क्विक गन्स ने मुंबई खिलाड़िज को हराया
चेन्नई क्विक गन्स ने मुंबई खिलाड़िज को हराया
कटक, 30 दिसंबर (भाषा) रामजी कश्यप के एक बार फिर मैट पर आल राउंड प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई क्विक गन्स ने शनिवार को यहां अल्टीमेट खो खो में मुंबई खिलाड़िज को 36-31 से मात दी।
कश्यप ने 10 अंक जुटाये और मैट पर चार से ज्यादा मिनट तक बने रहे जिससे टीम को बोनस अंक भी मिला।
चेन्नई क्विक गन्स की यह लीग में तीसरी जीत है।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



