कटक, 29 दिसंबर (भाषा) रामजी कश्यप और सचिन भारगो के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई क्विक गन्स ने शुक्रवार को यहां अल्टीमेट खोखो के दूसरे सत्र में राजस्थान वारियर्स पर 31-27 की रोमांचक जीत हासिल की।
रामजी ने आठ अंक जुटाकर लीग में अपने कुल 30 अंक कर लिये हैं जबकि सचिन ने छह अंक जुटाये।
इससे रामजी ने लीग में अभी तक ‘सर्वश्रेष्ठ अटैकर’ का पुरस्कार हासिल किया।
चेन्नई क्विक गन्स अब शनिवार को मुबंई खिलाड़िज से भिड़ेंगी जबकि गत चैम्पियन ओडिशा जगरनॉट्स का सामना गुजरात जायंट्स से होगा।
भाषा नमिता
नमिता