चेन्नई सिंघम्स ने फाल्कन राइजर्स हैदराबाद को हराया

चेन्नई सिंघम्स ने फाल्कन राइजर्स हैदराबाद को हराया

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 10:51 AM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 10:51 AM IST

सूरत, 16 जनवरी (भाषा) चेन्नई सिंघम्स ने फाल्कन राइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की जिससे उसकी टीम इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।

चेन्नई सिंघम्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट पर 118 रन बनाए जो वर्तमान सत्र में किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर है। उसकी तरफ से उप कप्तान केतन म्हात्रे ने 54 और जगन्नाथ सरकार ने 37 रन बनाए।

इसके जवाब में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद की टीम सात विकेट पर 80 रन ही बना पाई। जगन्नाथ सरकार ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया तथा दो ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए।

चेन्नई सिंघम्स के इस जीत से चार अंक हो गए हैं।

भाषा

पंत

पंत