चेन्नइयन एफसी की नॉर्थईस्ट यूनाइटेड पर रोमांचक जीत

चेन्नइयन एफसी की नॉर्थईस्ट यूनाइटेड पर रोमांचक जीत

चेन्नइयन एफसी की नॉर्थईस्ट यूनाइटेड पर रोमांचक जीत
Modified Date: February 24, 2023 / 10:47 pm IST
Published Date: February 24, 2023 10:47 pm IST

चेन्नई, 24 फरवरी (भाषा) चेन्नइयन एफसी ने मिडफील्डर सजल बाग के अंतिम सीटी बजने से कुछ सेकंड पहले किए गए गोल की मदद से शुक्रवार को यहां नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड को 4-3 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अपने अभियान का सकारात्मक अंत किया।

चेन्नइयन एफसी की जीत में स्ट्राइकर रहीम अली (छठे मिनट में), घाना के स्ट्राइकर क्वामे करिकारी (56वें), कप्तान अनिरुद्ध थापा (62वें) और स्थानापन्न मिडफील्डर सजल बाग (90+4वें मिनट में) ने गोल दागे।

इस जीत से चेन्नइयन एफसी के 20 मैचों में सात जीत, छह ड्रॉ और सात हार से 27 अंक हो गए और उसने आठवें स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया।

 ⁠

दूसरी तरफ नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 11वें और अंतिम स्थान पर रहा। उसने 20 मैचों में से एक में ही जीत दर्ज की। इसके अलावा उसने दो मैच ड्रॉ कराए जबकि 17 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में