चेन्नई, 15 फरवरी (भाषा) चेन्नइयिन एफसी ने डेनियल चीमा चुकवू के आखिरी मिनटों में किये गए गोल की मदद से इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में पंजाब एफसी को शनिवार को 2 . 1 से हराया ।
विलमार जोर्डन गिल ने 18वें मिनट में मेजबान टीम के लिये पहला गोल किया जबकि पंजाब के लूका मासेन ने 48वें मिनट में बराबरी का गोल दागा ।
चुकवू ने 84वें मिनट में विजयी गोल किया ।
पंजाब 20 मैचों में 24 अंक लेकर नौवें स्थान पर बना हुआ है जबकि चेन्नइयिन 21 मैचों में 24 अंक के साथ एक पायदान नीचे है ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)