शतरंज ओलंपियाड : गुकेश ने कारुआना को हराया, भारत पहले स्वर्ण पदक के करीब

शतरंज ओलंपियाड : गुकेश ने कारुआना को हराया, भारत पहले स्वर्ण पदक के करीब

शतरंज ओलंपियाड : गुकेश ने कारुआना को हराया, भारत पहले स्वर्ण पदक के करीब
Modified Date: September 22, 2024 / 01:20 am IST
Published Date: September 22, 2024 1:20 am IST

बुडापेस्ट, 21 सितंबर (भाषा) ग्रैंडमास्टर एवं विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर डी गुकेश ने यहां 45वें शतरंज ओलंपियाड में भारतीय पुरुषों के लिए पहले स्वर्ण पदक की उम्मीद जगाते हुए अमेरिका के फैबियानो कारुआना को हरा दिया।

नवंबर में सिंगापुर में अगला विश्व चैम्पियनशिप मैच खेलने के लिए तैयार, गुकेश ने शीर्ष वरीयता प्राप्त टीमों के खिलाफ अपनी हिम्मत का प्रदर्शन करते हुए एक और कठिन खेल खेला और शीर्ष रैंक वाले कारुआना को हराया।

यह एक कैटलन ओपनिंग थी जिसमें गुकेश ने एक मोहरा पकड़ने के बाद खेल के बाद के चरणों की जटिलताओं को अपने पक्ष में कर लिया। दबाव में, कारुआना कुकी की तरह टूट गया और जल्द ही उसने दूसरा मोहरा खो दिया, जिससे गुकेश को जीत का अंतिम गेम खेलने का मौका मिला।

 ⁠

भाषा रंजन नोमान

नोमान


लेखक के बारे में