छत्तीसगढ, बंगाल, तेलंगाना सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी में जीते

छत्तीसगढ, बंगाल, तेलंगाना सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी में जीते

छत्तीसगढ, बंगाल, तेलंगाना सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी में जीते
Modified Date: November 22, 2023 / 07:27 pm IST
Published Date: November 22, 2023 7:27 pm IST

चेन्नई, 22 नवंबर ( भाषा ) छत्तीसगढ, बंगाल और तेलंगाना ने सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के छठे दिन अपने अपने मुकाबले जीत लिये ।

छत्तीसगढ ने गुजरात को 11 . 3 से हराया । वहीं बंगाल ने जम्मू कश्मीर को 10 . 0 से और तेलंगाना ने अरूणाचल को 15 . 0 से मात दी ।

अन्य मुकाबलों में दादरा और नगर हवेली और दमन और दीयू की संयुक्त टीम ने बिहार को 7 . 1 से मात दी जबकि झारखंड ने चंडीगढ को 2 . 0 से हराया ।

 ⁠

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में