चेक गणराज्य को हराकर चिली एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में सातवें स्थान पर |

चेक गणराज्य को हराकर चिली एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में सातवें स्थान पर

चेक गणराज्य को हराकर चिली एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में सातवें स्थान पर

:   Modified Date:  January 19, 2024 / 01:43 PM IST, Published Date : January 19, 2024/1:43 pm IST

रांची, 19 जनवरी ( भाषा ) फर्नांडो विलिग्रान के पेनल्टी स्ट्रोक पर किये गए गोल की मदद से चिली ने चेक गणराज्य को 1 . 0 से हराकर एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में सातवां स्थान हासिल किया ।

चिली भले ही पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सका लेकिन विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज टीम के लिये यह जीत हौसला बढाने वाली रही होगी । यह चिली की चेक टीम पर दूसरी ही जीत है जिसे उसने पूल चरण में 6 . 0 से हराया था ।

पहले क्वार्टर में चिली ने लगातार दबाव बनाया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी । दूसरे क्वार्टर में हाफटाइम से तीन मिनट पहले चिली को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर विलिग्रान ने गोल किया ।

इसके बाद दोनों टीमों ने रक्षात्मक खेल दिखाया और गोल नहीं हो सका ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers