चेक गणराज्य को हराकर चिली एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में सातवें स्थान पर

चेक गणराज्य को हराकर चिली एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में सातवें स्थान पर

चेक गणराज्य को हराकर चिली एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में सातवें स्थान पर
Modified Date: January 19, 2024 / 01:43 pm IST
Published Date: January 19, 2024 1:43 pm IST

रांची, 19 जनवरी ( भाषा ) फर्नांडो विलिग्रान के पेनल्टी स्ट्रोक पर किये गए गोल की मदद से चिली ने चेक गणराज्य को 1 . 0 से हराकर एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में सातवां स्थान हासिल किया ।

चिली भले ही पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सका लेकिन विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज टीम के लिये यह जीत हौसला बढाने वाली रही होगी । यह चिली की चेक टीम पर दूसरी ही जीत है जिसे उसने पूल चरण में 6 . 0 से हराया था ।

पहले क्वार्टर में चिली ने लगातार दबाव बनाया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी । दूसरे क्वार्टर में हाफटाइम से तीन मिनट पहले चिली को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर विलिग्रान ने गोल किया ।

 ⁠

इसके बाद दोनों टीमों ने रक्षात्मक खेल दिखाया और गोल नहीं हो सका ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में