बेंगलुरू, 18 जून ( भाषा ) लेग स्पिनर आशा शोभना ने अपने शानदार पदार्पण का श्रेय एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को देते हुए कहा कि यह मैदान उनके लिये हमेशा खास रहा है और इससे उन्हें मदद मिली है ।
31 वर्ष की शोभना को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच के लिये भारतीय महिला टीम में चुना गया ।
इस सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को महिला आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली शोभना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में फिरकी का जाल बुनते हुए 22 रन देकर चार विकेट लिये।दक्षिण अफ्रीका की टीम 266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 122 रन पर आउट हो गई ।
शोभना ने कहा ,‘‘ चिन्नास्वामी स्टेडियम मेरे लिये बहुत खास है । आरसीबी के लिये खेलने से पहले भी यह मेरे लिये खास था । अंडर 19 दिनों से जब भी मैने यहां गेंदबाजी की है, मुझे मदद मिली है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती थी । दक्षिण अफ्रीका की टीम बहुत अच्छी है और उसे 143 रन से हराना बड़ी बात है । उनके पास कई बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें हराना बड़ी उपलब्धि है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ डब्ल्यूपीएल और आरसीबी ने मेरे जीवन में बड़ी भूमिका निभाई है । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना आसान नहीं होता । डब्ल्यूपीएल में खचाखच भरे स्टेडियम में आरसीबी के लिये खेलने से मुझे काफी मदद मिली ।’’
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)